 
 
                                    रिजीजू ने चेतन चीता से की मुलाकात, बोले हुआ चमत्कार
										    करीब दो महीने पहले कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में गंभीर रुप से जख्मी हुए सीआरपीएफ की 92वीं बटालियन के कमांडेंट चेतन कुमार चीता अब बिल्कुल ठीक हैं। बुधवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। रिजीजू ने कहा, चीता  अब काफी अच्छे हैं। उनका कोमा से बाहर आना एक चमत्कार है। जब वह यहां भर्ती हुए थे, तब मैं यहां आया था, उनकी हालत बहुत गंभीर थी। आज उनका मुझसे बात करना मेरे लिए एक आश्चर्य है।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    