![डैथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी के लिये भुवनेश्वर ने आईपीएल को श्रेय दिया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/df2d1b77337f0ca7d34f65f71e72c8a0.jpg)
डैथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी के लिये भुवनेश्वर ने आईपीएल को श्रेय दिया
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने डैथ ओवरों में उम्दा गेंदबाजी का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को देते हुए कहा कि कल तीसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ टीम बिना किसी दबाव के उतरेगी।