![नोटबंदी : नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल ने पुराने नोट लेने से किया इनकार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/af610dd74ae9ebb974255bd14a03eab3.jpg)
नोटबंदी : नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल ने पुराने नोट लेने से किया इनकार
पुणे में रूबी हाॅल क्लीनिक ने एक नवजात बच्ची के इलाज के लिए बंद हो चुके पुराने नोट लेने से कथित तौर पर इनकार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बच्ची को केईएम अस्पताल के आईसीयू में रखा गया था। जहां रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई।