डेरा प्रमुख के मामले को उजागर करने वाले पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की तरह ही इन पत्रकारों ने भी जान का खतरा उठाते हुए धर्म की आड़ में होने वाले अपराध का पर्दाफाश किया था।
झारखंड में एक पादरी को उधार के पैसे मांगना भारी पड़ गया। उसे पैसे तो नहीं मिले बल्कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। खूंटी जिले के जीईएल चर्च के पादरी रेव अब्रहाम विश्वास सुरीन की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।