![न्यायालय ने सोनिया के खिलाफ चुनावी याचिका की सुनवाई स्थगित की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/56a1de250ab3d18f8ff9286753e67c3d.jpg)
न्यायालय ने सोनिया के खिलाफ चुनावी याचिका की सुनवाई स्थगित की
उच्चतम न्यायालय ने सोनिया गांधी की नागरिकता और मुस्लिम वोट हासिल करने के लिए कथित रूप से साम्प्रदायिक कार्ड खेलने के मामले के मद्देनजर वर्ष 2014 में रायबरेली लोकसभा निर्वाचन सीट से उनके चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई को गुरुवार को स्थगित कर दिया।