![भेदिया कारोबार के आरोप में अमेरिका में भारतीय नागरिक गिरफ्तार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/27b266abb2959636aa0aeb063d4506b8.jpg)
भेदिया कारोबार के आरोप में अमेरिका में भारतीय नागरिक गिरफ्तार
अमेरिका में एक भारतीय नागरिक को भेदिया कारोबार और किसी प्रौद्योगिकी कंपनी के अधिग्रहण से जुड़ी एक निजी कंपनी की गोपनीय जानकारियों का इस्तेमाल कर हजारों डॉलर की रकम हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।