यूं तो बार्सिलोना के गायक एंटोनियो ओरोज्को जब भी स्टेज पर आते हैं, सूट-बूट में होते हैं। लेकिन यह स्पेनिश गायक इस बार अलग तरह की पोशाक में थे। यह खास पोशाक उन्होंने खास कार्यक्रम के लिए पहनी थी। उनके श्रोता भी खास थे। यह कार्यक्रम एक आइवीएफ क्लीनिक में हुआ।
विख्यात गायिका मालिनी अवस्थी का एक मौलिक कार्यक्रम पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित हुआ। ओएनजीसी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ‘डोली सज़ा के...’ की शुरुआत मुख्य अतिथि महेश शर्मा (राज्य मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति) के हाथों दीप प्रज्वलन से हुई।