![होशियार पौधे सीखते हैं नई आदतें : अध्ययन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/edd2067d6d667cbd2f63d047a87363c2.jpg)
होशियार पौधे सीखते हैं नई आदतें : अध्ययन
पौधे भी विभिन्न घटनाओं के बीच के तार जोड़कर अपने पर्यावरण के बारे में चीजें सीख सकते हैं। अब तक माना जाता था कि यह क्षमता सिर्फ प्राणियों में ही होती है लेकिन एक नए अध्ययन में पहली बार पौधों के इस खास गुण के बारे में बताया गया है।