![पेस, बोपन्ना की आसान जीत, भारत डेविस कप प्ले आफ में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f19a112c061818c29a5d36f4831fb017.jpg)
पेस, बोपन्ना की आसान जीत, भारत डेविस कप प्ले आफ में
अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना ने शनिवार को चंडीगढ़ में सियोंग चान होंग और हांग चुंग को सीधे सेटों में पराजित कर भारत को डेविस विश्व ग्रुप प्ले आफ में पहुंचाने में मदद की। इस जीत से मेजबान टीम ने एशिया ओसनिया ग्रुप एक मुकाबले में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली।