![विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने रोका था कांग्रेस का नोटबंदी प्रस्ताव](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/dea1bbbbe1b9fe04d9b497670aee74b3.jpg)
विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने रोका था कांग्रेस का नोटबंदी प्रस्ताव
देश भर में 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाकर कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने साल 2014 में विपक्ष में रहते हुए उस समय की कांग्रेस सरकार के नोटबंदी के प्रस्ताव का विरोध किया था।