![अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज नाराज : कहा, देश के जीवन स्तर में नहीं हुआ सुधार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/790f3d172c8cb46e1d7034cf6c394a75.jpg)
अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज नाराज : कहा, देश के जीवन स्तर में नहीं हुआ सुधार
भारत की पिछले 12 साल की औसतन 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर आम आदमी के जीवन में महत्वपूर्ण सुधार लाने में नाकाम रही है। यह बात जाने-माने विकास अर्थशास्त्राी ज्यां द्रेज ने रविवार को कही।