संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, शनिवार को यमन में हुए हवाई हमले में 140 लोग मारे गए हैं और 525 लोग घायल हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग एक अंत्येष्टि कार्यक्रम के लिए जमा हुए थे। हमला सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गुट ने किया था।
कानपुर सर्किट हाउस आफीसर्स कॉलोनी में रहने वाली कानपुर देहात की न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय प्रतिभा गौतम का शव पंखे पर लटकता मिला। उनके दोनों हाथों की नस कटी हुई थी। शव देख ऐसा लग रहा था कि उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। हालांकि पुलिस में भी अभी दो मत हैं, कुछ अधिकारी इसे आत्महत्या ही मान रहे हैं। कुछ दिन पहले ही प्रतिभा का अधिवक्ता पति से किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही प्रतिभा के परिजन उरई से कानपुर पहुंच गए हैं।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर रविवार को पूरे देश ने याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने विजय घाट जाकर पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं 2 अक्टूबर 2014 को गांधी जयंती पर शुरू हुए स्वच्छ भारत अभियान के आज दो बरस पूरे हो गए हैं।
पंजाब के दीनानगर के घेसल गांव में दो बैलून मिले हैं, जिन पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से उर्दू में एक संदेश लिखा हुआ है। गौरतलब है कि दीनानगर में पिछले वर्ष आतंकी हमला हुआ था।
हिमाचल के जंगलों से निकलकर शहर तक फैलने वाली नई बीमारी स्क्रब टाइफस से अब तक 24 लोगों की जान चली गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 855 से ज्यादा लोग इसके संक्रमण में है। इसके लक्षण डेंगू और चिकनगुनिया की तरह हैं और इसी के चलते लोगों में आमतौर पर इसका पता लगाना और भी मुश्किल हो जाता है। यह बीमारी घास में मौजूद पिस्सुओं के काटने से होती है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पिछले पांच महीनों में मध्य प्रदेश के शेओपुर जिले में कुपोषण संबंधी बीमारियों के कारण 116 बच्चों की मौत की खबरों पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है।
रिलायंस कैपिटल के चेयरमैन अनिल अंबानी ने आज अपने पुत्र अनमोल का नए निदेशक के रूप में परिचय कराते हुए कहा कि वह अपने साथ काफी अच्छा भाग्य लाए हैं। उनके बोर्ड में शामिल होने के बाद से कंपनी के शेयर मूल्य में 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अनमोल इफेक्ट आगे भी जारी रहेगा।
केरल के कोझीकोड में दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती मनाने और अपनी राष्ट्रीय परिषद के बहाने भाजपा ने मुसलमानों को भी साधने की कोशिश शुरू कर दी है। राष्ट्रय परिषद को संबोधित करते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुसलमानों को वोट की मंडी का माल नहीं समझा जाना चाहिए।
अपने नए नाटक के साथ मंच पर वापसी कर रहे अभिनेता निर्देशक सतीश कौशिक का मानना है कि रंगमंच पर बॉलीवुड कलाकारों की मौजूदगी थियेटर में दर्शकों की तादाद बढ़ाने में मददगार होती है।