![गंगा सागर भगदड़ में छह तीर्थयात्रियों की मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4c52d77dda87aee797f48e78ed5b5912.jpg)
गंगा सागर भगदड़ में छह तीर्थयात्रियों की मौत
गंगासागर मेले से लौटते वक्त रविवार को कम-से-कम छह तीर्थयात्रिायों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने पहले इस घटना को भगदड़ बताया लेकिन राज्य सरकार ने बाद में दावा किया कि यह भगदड़ की घटना नहीं है।