![भारतीय नागरिक की अमेरिकी हिरासत में मौत, इमिग्रेशन दस्तावेज नहीं होने का था आरोप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ac442b8a848e754d2da224f0e6a4543b.jpg)
भारतीय नागरिक की अमेरिकी हिरासत में मौत, इमिग्रेशन दस्तावेज नहीं होने का था आरोप
अटलांटा हवाई अड्डे पर 10 मई को रोके गए भारतीय नागरिक की मौत हो गई है। 58 वर्षीय अतुल कुमार बाबूभाई पटेल को अटलांटा एयरपोर्ट पर अवैध आव्रजन के आरोप में रोक लिया गया था। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक उनके पास इमिग्रेशन से जुड़े दस्तावेज नहीं थे।