नागपुर में कवयित्री-कलाकार दीप्ति कुशवाह की दो दिवसीय पोस्टर प्रदर्शनी, आयोजित की गई। तस्वीरें बोलती हैं शीर्षक से अखबार और पत्रकारिता से जुड़ी सूचनाओं, रोचक प्रसंगों, सूक्तियों, शायरी और कविताओं को प्रस्तुत करते, कोलाज शैली में बने लगभग 50 पोस्टर दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे।
साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम के प्रेम के किस्से ही किस्से हैं। एक शायर तो एक कहानियों को शब्द देने वाली। ता उम्र दोनों साथ न रहते हुए भी एक-दूसरे को शिद्दत से प्रेम करते रहे। इसी प्रेम कहानी को एक मुलाकात नाम से नाटक के माध्यम से मंच पर उतारा गया।