![मुंबई का ताज महल पैलेस बना दुनिया की पहली ट्रेडमार्क बिल्डिंग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7fc8ec7b6e1a69fc1a5377bb0c533391.jpg)
मुंबई का ताज महल पैलेस बना दुनिया की पहली ट्रेडमार्क बिल्डिंग
भारत में पहली बार किसी बिल्डिंग को ट्रेडमार्क मिला है। यह बिल्डिंग कोई और नहीं बल्कि मुंबई का ताज महल पैलेस है, जिसे ट्रेडमार्क मिला है। 114 साल पुरानी ताज महल पैलेस की यह बिल्डिंग दुनिया की चुनिंदा ट्रेडमार्क वाली संपत्तियों के क्लब में शामिल हो गई है।