![पांच बच्चे हैं? शिवसेना देगी दो लाख रुपये](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6375cec4fa770d4bfe60d7544da2ac3d.jpg)
पांच बच्चे हैं? शिवसेना देगी दो लाख रुपये
ऐसा लगता है कि हिंदूवादी शक्तियों ने धार्मिक जनगणना के आंकड़ों को भुनाना शुरू कर दिया है। तभी तो शिवसेना की आगरा इकाई ने उन हिंदू परिवारों को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है जिनके परिवार में पांच बच्चे होंगे।