![बीपीसीएल ने रद्द किया तेज प्रताप यादव को आवंटित पेट्रोल पंप का लाइसेंस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/badcb7ae0b65adc658f59d9f4ff5cd69.jpg)
बीपीसीएल ने रद्द किया तेज प्रताप यादव को आवंटित पेट्रोल पंप का लाइसेंस
बिहार के पूर्व मुख्यंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार के हर सदस्य पर मुसीबतें आती चली जा रही हैं। इस बार पेट्रोल पंप आवंटन को लेकर हुए विवाद के बाद भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) ने आज बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का आवंटन रद्द कर दिया है। हालांकि बीपीसीएल ने इस मामले में अभी तक आधिकारिक रुप से कुछ भी कहने से मना कर दिया है।