![विराट कोहली शानदार खिलाड़ी हैं: हैडली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f01b6bb024d36e11fab61e4fd3385153.jpg)
विराट कोहली शानदार खिलाड़ी हैं: हैडली
न्यूजीलैंड के महान तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हैडली ने कहा कि भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली शानदार खिलाड़ी हैं और उन्हें खेलते हुए देखना अच्छा लगता है। हैडली ने कहा, वह विश्व स्तरीय और अद्भुत खिलाड़ी हैं। उन्हें खेलते हुए देखना सचमुच सुखद है।