स्वर्ण मंदिर अमृतसर में ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगने की खबर आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें लोग यह नारेबाजी करते दिख रहे हैं।
गोल्डन ग्लोब्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड हासिल करते हुए हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने डोनाल्ड ट्रंप की विभाजनकारी भाषणबाजी की कड़ी आलोचना की और उन्हें एक ऐसा दबंग बताया, जो दूसरों को प्रताड़ित करता है। इसके जवाब में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें हिलेरी प्रेमी बताकर खारिज कर दिया।
स्वर्ण मंदिर में लंगर परोस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां सेवा देने वाले देश के संभवत: पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। मोदी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ स्वर्ण मंदिर आए थे। इस दौरान उन्होंने एक बाल्टी उठा ली और लंगर में बैठे लोगों को भोजन परोसना प्रारंभ कर दिया। मुख्य सूचना आयुक्त गुरबचन सिंह ने रविवार को बताया, मोदी देश के एेसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं को लंगर परोसा है।
देश के प्रधान न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर ने आज कहा कि न्यायिक नैतिकता के साथ कभी भी समझौता नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि असामान्य घटनाओं से पूरी न्याय प्रणाली की छवि खराब हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने न्यायाधीशों से कहा कि उन्हें उनकी सत्यनिष्ठा के बारे में लोगों की धारणा के बारे में आत्मचिंतन करना चाहिए।