![फर्राटा धाविका दुतीचंद ने रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2367e72871d21939265eef577bbf7926.jpg)
फर्राटा धाविका दुतीचंद ने रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया
लिंग संबंधी मामले में जीत दर्ज करके अंतरराष्ट्रीय सर्किट में वापसी करने के एक साल बाद भारतीय महिला फर्राटा धाविका दुतीचंद ने शनिवार को रियो ओलंपिक में 100 मीटर दौड़ के लिये क्वालीफाई कर लिया।