अण्णा हजारे के जीवन पर एक फिल्म बन रही है। फिल्म का नाम अण्णा है। इस फिल्म का निर्देशन शशांक उडापुरकर ने किया है। इस फिल्म का आधिकारिक पोस्टर लांच किया गया।
अन्ना के जल संरक्षण मॉडल से उनके गांव वाले ही उनसे नाराज हो गए हैं। अन्ना के सामाजिक जीवन में शायद यह पहली बार हो रहा है। जब उनके अपने लाेगों ने ही उनका विरोध किया है। गांव के किसान वाटर लेबल में सुधार के लिए बोरवेल भरे जाने की अन्ना की मुहिम को दरकिनार करते हुए एकमत होकर कहा है कि हम हर बार अन्ना की नहीं सुनेंगे।