देश में आए दिन गौरक्षा के नाम पर हो रही गुंडागर्दी की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा की खट्टर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। गौ रक्षा के नाम पर हो रही गुंडागर्दी और फर्जी गौ रक्षकों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की कड़ी चेतावनी के बाद भी इस पर लगाम नहीं लगाई जा सकी है।
तमिलनाडु के किसानों ने अब एक बार फिर अपनी मांगों के साथ पीएम आवास के सामने प्रदर्शन किया। इससे पहले वे मार्च-अप्रैल महीने में कर्जमाफी की मांग को लेकर राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन को अंजाम दिए थे।