उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मां-बेटी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शिनाख्त करते वक्त पीड़िताओं ने आरोपियों को थप्पड़ मारकर अपना गुस्सा निकाला।
बुलंदशहर गैंगरेप केस के मुख्य तीन आरोपियों को मीडिया के सामने पेश करते आईजी मेरठ ने पीड़ित का नाम भी उजागर कर दिया। इस बात को लेकर अब नया विवाद खड़ा हो गया है। मेरठ जोन के आईजी सुजीत पाण्डेय ने कहा कि पुलिस के पास सबूत के तौर पर बातचीत की रिकॉर्डिंग मौजूद है।