![डेयरडेविल्स और आरसीबी मैचः दोनों टीमों की ताकत हुई कम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/16ca8b17653c9dea4bd392def95a6bcd.jpg)
डेयरडेविल्स और आरसीबी मैचः दोनों टीमों की ताकत हुई कम
कुछ शीर्ष खिलाडि़यों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रही रायल चैलेंजर्स बेंगलौर और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीमें आईपीएल दस में कल बेंगलुरू में जब आमने-सामने होंगी तो वे अपने मजबूत पक्षों के दम पर एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश करेंगी।