![पहला दौर हमेशा कठिन होता है : साइना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/325c28e71a85ac46b93e40066ad303eb.jpg)
पहला दौर हमेशा कठिन होता है : साइना
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कहा कि ब्राजील की विसेंटे लोहाइनी ने उसे पहले दौर में चौंका दिया और बड़े टूर्नामेंटों में पहला दौर हमेशा कठिन होता है। साइना ने जीत के बाद कहा , पहला दौर हमेशा कठिन होता है। मैं आज हैरान रह गई।