एक अदा के साथ अपनी पिस्टल दिखा कर ‘माय नेम इज बॉन्ड। जेम्स बॉन्ड’ कहने वाले जेम्स बॉन्ड के दिन शायद बदलने वाले हैं। जेम्स बॉन्ड श्रृंखला की फिल्में बनाने वाले निर्माता हैरी साल्ट्जमैन की बेटी मेरी साल्ट्जमैन ने बॉन्ड के स्टेज शो के अधिकार खरीद लिए हैं। खबर है कि मेरी जल्द ही जेम्स बॉन्ड के म्यूजिकल शो को ले कर आएंगी।
ललित मोदी के खिलाफ इंटरपोल की कार्रवाई के दावों पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। इंटरपोल के पूर्व प्रमुख रोनाल्ड नोबल ने कहा है कि ललित मोदी के खिलाफ किसी तरह का नोटिस जारी करने के लिए भारत सरकार ने कोई आग्रह नहीं किया और न ही कोई सबूत सौंपा। इस बीच ललित मोदी के साथ सार्वजनिक हुई नोबल की तस्वीरों ने भी खलबली मचा दी है।
गुजरात के दंगों से जुड़े मामलों को जोर-शोर से उठाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और उनके पति जावेद आनंद को घेरने का एक और प्रयास किया गया है। इस बार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनके द्वारा संचालित दो एनजीओ को विदेशी चंदा नियमन कानून (एफसीआरए) के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
उच्चतम न्यायालय ने अधिवक्ता एम.एल. शर्मा को उच्च न्यायपालिका के लिए जजों की नियुक्ति संबंधी नए कानून को चुनौती देती उनकी जनहित याचिका में गैर जिम्मेदार और अपमानजनक आरोप लगाने पर नोटिस जारी करते हुए कहा कि यह राजनीतिक मंच नहीं है।