![आतंकी वानी की मौत के बाद कश्मीर में हिंसा, आठ मारे गए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/142e58d506f8c38684b0635f8b876cf7.jpg)
आतंकी वानी की मौत के बाद कश्मीर में हिंसा, आठ मारे गए
हिजबुल मुजाहिद्दीन के टाप कमांडर बुरहान वानी की कूकरनाग के पास मुठभेड़ में मौत के विरोध में कश्मीर में शनिवार को हिंसा भड़क गई। कुलगाम में भीड़ ने पुलिस चौकियों, सुरक्षा बलों और भाजपा कार्यालय पर हमला बोला। कुल आठ लोग मारे गए हैं। यहां पुलिस फायरिंग में तीन प्रदर्शनकारी मारे गए और एक की भागते हुए नदी में डूबने से मौत हो गई। घायल चार अन्य की अस्पताल में मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों ने तीन थाने जला डाले। घाटी के इलाकों में कफ़र्यू लगा दिया गया। ट्रेन, मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं ऐहतियातन बंद कर दी गई है। प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा रोक दी है।