![पिछले साल ट्रेनों में खानपान से जुड़ी करीब 5000 शिकायतें दर्ज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7f0c1e2075b76f7a99933758451ab5ae.jpg)
पिछले साल ट्रेनों में खानपान से जुड़ी करीब 5000 शिकायतें दर्ज
लोकसभा को बुधवार को सूचित किया गया कि लंबी दूरी की और प्रीमियम टेनों में पिछले साल खानपान से संबंधित करीब 4969 शिकायतें दर्ज की गईं जिनमें एक लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही चेतावनी देने की और अन्य कार्रवाई की गई हैं।