![फडणवीस के आवास पर भी नियुक्त किया जाना चाहिए उप-लोकायुक्त : शिवसेना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9540fbf82532341b74349c03d4743989.jpg)
फडणवीस के आवास पर भी नियुक्त किया जाना चाहिए उप-लोकायुक्त : शिवसेना
नगर निकायों के लिए एक उप-लोकायुक्त नियुक्त करने के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रस्ताव पर तंज कसते हुए शिवसेना ने सोमवार को कहा कि पारदर्शिता के लिए ऐसे अधिकारी की नियुक्ति मुख्यमंत्री के आवास पर भी की जानी चाहिए।