![केरल को कोच्चि मेट्रो की सौगात, पीएम मोदी ने किया मेट्रो में सफर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b3db06b851c730b47c64b195caaa19c2.jpg)
केरल को कोच्चि मेट्रो की सौगात, पीएम मोदी ने किया मेट्रो में सफर
केरल को कोच्चि मेट्रो की सौगात मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन कर मेट्रो में सफर किया। कोच्चि मेट्रो को देश का पहला एकीकृत मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम बताया जा रहा है। 2012 में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी।