![नोटबंदी सरकार में 'कुछ' को पता थी, 30 हजार करोड़ देश से बाहर भेजा गया : दिग्गी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/42e49864648516694c17c3a43acec298.jpg)
नोटबंदी सरकार में 'कुछ' को पता थी, 30 हजार करोड़ देश से बाहर भेजा गया : दिग्गी
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर देश का करीब 30 हजार करोड़ रुपए का कालाधन देश से बाहर भेजनेे का आरोप लगाया है। दिग्विजय ने कहा कि नोटबंदी के फैसले की जानकारी सरकार में शामिल कुछ लोगों को थी जिसके कारण करीब 30 हजार करोड़ से अधिक का कालाधन देश से बाहर भेजा गया।