![नोटबंदी:अमरोहा में अंतिम संस्कार के लिए पैसे जुटाने मुर्दे को ही लाइन में लगाया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ce5d7071b0ceee08b6078d52a5a93384.jpg)
नोटबंदी:अमरोहा में अंतिम संस्कार के लिए पैसे जुटाने मुर्दे को ही लाइन में लगाया
मोदी सरकार द्वारा पांंच सौ और हज़ार रुपए के नोट को चलन से बाहर करने का सर्वाधिक असर उत्तर प्रदेश पर पड़ा है। प्रदेश में काम-धंधे लगभग बंद हैं और रबी की फ़सल की बुआई भी प्रभावित हुई है। स्कूल कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी आधी रह गई है। जिसे देखो वही बैंकों की लाइन में लगा है।