![घर में कैश रखने की सीमा भी तय होगी!](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/818a54d99683853b1c2011b027fee40f.jpg)
घर में कैश रखने की सीमा भी तय होगी!
नोटबंदी के बाद काले धन पर छापेमारी में बरामद हो रही भारी भरकम नकदी को देखते हुए सरकार आने वाले दिनों में इसे घर पर रखने की सीमा भी तय कर सकती है। ऐसा होने पर कोई भी व्यक्ति एक निश्चित सीमा से अधिक धनराशि कैश में नहीं रख पाएगा।