![पाक का संघर्ष विराम उल्लंघन जारी, मोर्टार बम हमले में आठ नागरिकों की मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/14820a1d65c7e0d285f1bced01a20dfb.jpg)
पाक का संघर्ष विराम उल्लंघन जारी, मोर्टार बम हमले में आठ नागरिकों की मौत
भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाक की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी है। मंगलवार को जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से मोर्टार बम दागे जाने की घटनाओं में आठ नागरिकों की मौत हो गई और 22 अन्य लोग घायल हो गए। भारतीय फौज ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की 14 चौकियों को ध्वस्त कर दिया।