![इराक: बगदाद में आत्मघाती बम हमलों में 27 लोगों की मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8008ef77d55af19869f675097e457339.jpg)
इराक: बगदाद में आत्मघाती बम हमलों में 27 लोगों की मौत
इराक की राजधानी बगदाद और उससे सटे एक शहर में हुए दो आत्मघाती हमलों में 27 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों की संख्या और उनकी हालत को देखते हुए मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की संभावना जताई गई है।