![सावधान हो जाएं, आर्इएसआईएस का हम अब हो सकते हैं निशाना : रिबेरो](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1625d11b0a2d846bc4e5e0d6b5147699.jpg)
सावधान हो जाएं, आर्इएसआईएस का हम अब हो सकते हैं निशाना : रिबेरो
पंजाब में आतंकवाद के समय वहां के पुलिस महानिदेशक रह चुके जूलियो रिबेरियाेे ने कहा कि भारत अब आईएसआईएस के राडार में हो सकता है। लिहाजा हमें काफी सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंनेे कहा कि अगर आईएसआईएस भारत पर अब हमला करें तो इसमें कोई आश्चर्य वाली बात नहीं होगी।