![नोटबंदी ने आरबीआई की स्वायत्तता को चोट पहुंचाया, कर्मचारियों का विरोध](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/160842206b3477ed2ccfbe596cbd7b2c.jpg)
नोटबंदी ने आरबीआई की स्वायत्तता को चोट पहुंचाया, कर्मचारियों का विरोध
नोटबंदी के बाद के घटनाक्रमों से 'अपमानित' महसूस कर रहे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कर्मचारियों ने शुक्रवार को गवर्नर उर्जित पटेल को चिट्ठी लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया है। कर्मचारियों ने पत्र में नोटबंदी की प्रक्रिया के परिचालन में 'कुप्रबंधन' और सरकार द्वारा करेंसी संयोजन के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति कर केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता को चोट पहुंचाने का विरोध किया है।