![घोषणा के बावजूद 'एक रैंक-एक पेंशन' में लगेगा समय](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/51d399f1ff32d9dc3c26d30ef4f2bd8f.jpg)
घोषणा के बावजूद 'एक रैंक-एक पेंशन' में लगेगा समय
एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) योजना लागू करने की सरकारी अधिसूचना जारी होने में अभी एक और महीने का समय लग सकता है। शीर्ष रक्षा सूत्रों ने आज कहा कि इसमें दो-चार सप्ताह और लग सकते हैं क्योंकि यह एक विस्तृत मुद्दा है।