![जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी पर लगा दंगा भड़काने का आरोप, केस दर्ज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/764484ab532b5bae3d0fb013b4dfa2fb.jpg)
जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी पर लगा दंगा भड़काने का आरोप, केस दर्ज
बायकुला जेल में बंद इंद्राणी सहित 200 कैदियों के खिलाफ रविवार को आईपीसी के तहत दंगा फैलाने, गैर-कानूनी तरीके से एकत्रित होने, सरकारी कर्मचारी पर हमला करने और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।