![खोड़ा, पराजंपे को हटा सकता है बीसीसीआई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e619a7f6fd7cfd9a58c484f6cab9c242.jpg)
खोड़ा, पराजंपे को हटा सकता है बीसीसीआई
उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति आरएम लोढा समिति द्वारा दायर स्थिति रिपोर्ट के कारण आलोचनाओं में घिरी बीसीसीआई शुक्रवार को होने वाली विशेष आम बैठक में सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता गगन खोड़ा और जतिन परांजपे को हटा सकती है।