![27 अगस्त को होने वाली लालू की रैली में मायावती नहीं होंगी शामिल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e7696a525a7de97f8bd8a8843f775820.jpg)
27 अगस्त को होने वाली लालू की रैली में मायावती नहीं होंगी शामिल
लालू यादव ने कहा कि पटना में होने वाली आरजेडी की 'भाजपा भगाओ देश बचाओ' रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वरिष्ठ जनता दल (संयुक्त) (जेडीयू) नेता शरद यादव शामिल होंगे।