![मालेगांव विस्फोट: सालियान पर दबाव के आरोप खारिज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/67abc3f8d1c8ebaee95aa7f956e1a455.jpg)
मालेगांव विस्फोट: सालियान पर दबाव के आरोप खारिज
केंद्र ने उच्चतम न्यायालय में आज इन आरोपों को खारिज किया कि बर्खास्त विशेष लोक अभियोजक रोहिणी सालियान को 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले के आरोपियों पर नरम रुख अपनाने को कहा गया था। गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से पेश हुए अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने अदालत से कहा, मुख्य आरोप यह है कि अभियोजक से नरम रुख अपनाने को कहा गया था। मैंने खुद दस्तावेजों को देखा है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।