![यूपी में टिकट वितरण में नहीं चली मोदी की, परिवारवाद रहा हावी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f03eee77b28a1c0175d3267d377d6502.jpg)
यूपी में टिकट वितरण में नहीं चली मोदी की, परिवारवाद रहा हावी
यूपी चुनावों के मद्देनजर भाजपा की जारी दूसरी सूची में भी पिछड़ों को प्राथमिकता दी गई है। जातीय समीकरणों के लिहाज से पिछड़ों के अलावा सवर्णों को भी अपने पाले में करने की कोशिश की गई है। 155 लोगों की दूसरी सूची में भाजपा ने परिवारवाद पर दांव खेला है।