![कांंग्रेस की हार और राजीव की याद, भावुक सोनिया ने बढ़ाया हौंसला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/619b3292b179babe60804678488e15f2.jpg)
कांंग्रेस की हार और राजीव की याद, भावुक सोनिया ने बढ़ाया हौंसला
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 25 वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बेहद भावुक भाषण दिया। लगातार पराजय का सामना रही देश की सबसे पुरानी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए यह भाषण एक नया संबल हो सकता है। उन्हें नई ऊर्जा के साथ आत्मविश्वास से उठने के लिए और मजबूती दे सकता है।