![मोदी जी को किसान समर्थक जानकर किया था गठबंधन, लेकिन वे झूठे निकले: राजू शेट्टी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/15cc20bd7d46b6aef041f4370fe850c5.jpg)
मोदी जी को किसान समर्थक जानकर किया था गठबंधन, लेकिन वे झूठे निकले: राजू शेट्टी
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा आयोजित किसान मुक्ति यात्रा के चौथे दिन शनिवार की पहली जनसभा लोनखेड़ा, शहादा में सम्पन्न हुई। इस दौरान एनडीए के सांसद और किसान नेता राजू शेट्टी ने कहा कि उन्होंने मोदी जी को किसान समर्थक जानकर ही उनके साथ गठबंधन किया था लेकिन मोदी जी तो झूठे निकले।