![सब्जियां, दालों और चीनी के दाम बढ़े, थोक महंगाई 23 माह की ऊंचाई पर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2bc1c15e0e103588cc57c03dc6cdc1a0.jpg)
सब्जियां, दालों और चीनी के दाम बढ़े, थोक महंगाई 23 माह की ऊंचाई पर
सब्जियों, दालों और चीनी के दाम बढ़ने से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति भी जुलाई माह में तेजी से बढ़ती हुई 3.55 प्रतिशत पर पहुंच गई। थोक मुद्रास्फीति का यह पिछले 23 माह का उच्चतम स्तर है।