![सलमान अनीस का तंज, कहा- तीन तलाक विरोधी BJP ने 24 घंटे में किया दूसरा निकाह](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/67e91c0b0e60a4729cdd06ca3956e0c9.jpg)
सलमान अनीस का तंज, कहा- तीन तलाक विरोधी BJP ने 24 घंटे में किया दूसरा निकाह
बुधवार को रातभर चले सियासी ड्रामे के बाद नीतीश कुमार ने गुरुवार को सीएम की और सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। इस बीच अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने वाले नेताओं में से एक जम्मू-कश्मीर के नेता सलमान अनीस सोज ने भी प्रतिक्रिया दी है।