![राजस्थानः कल मावे पर रोक लगाई, आज हटाई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/98dab95a9f4912d957c8d437c03ddd34.jpg)
राजस्थानः कल मावे पर रोक लगाई, आज हटाई
राजस्थान सरकार ने कल प्रदेश में मावा एवं मावे से निर्मित खाद्य पदार्थों के निर्माण एवं विक्रय पर लगाई गई रोक आज हटा दी। सरकार ने मावा और मावे से बनी मिठाईयों पर रोक लगाने के आदेश आनन-फानन में जारी करने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं।