![संजीव चतुर्वेदी, अंशु गुप्ता को रैमन मैगसायसाय सम्मान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e1a0661f2155a0cc7631483bc695dbd6.jpg)
संजीव चतुर्वेदी, अंशु गुप्ता को रैमन मैगसायसाय सम्मान
संजीव चुतर्वेदी और अंशु गुप्ता को इस साल का रैमन मैगसायसाय सम्मान देने की घोषणा की गई है। संजीव चतुर्वेदी ने एम्स में मु्ख्य सतर्कता अधिकारी रहते हुए भ्रष्टाचार के कई मामलों को उजागर किया। अंशु गुप्ता गूंज संस्था की संस्थापक हैं।